वैश्विक महामारी के इस दौर में लगभग हर वर्ग प्रभावित हुआ है. इसमें एक वर्ग कलाकरों का भी है, जो अपनी कला के बल पर लोगों का मनोरंजन करते हैं, और आजीविका चलाते हैं. सरकारी स्तर पर इनके लिए कोई अनुदान की सुविधा नहीं होने के कारण कलाकार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. वैसे जमशेदपुर में पिछले दिनों आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को भरत सिंह फैंस क्लब द्वारा राशन- पानी मुहैया कराया गया था. इनमें से एक कलाकार रूद्र प्रताप मुखी जो आर्थिक के साथ शारीरिक रूप से भी लाचार है. इसकी जानकारी मिलते ही कलाकार संघ सह भरत सिंह फैंस क्लब के संरक्षक भाजपा नेता भरत सिंह ने रूद्र प्रताप मुखी को शनिवार को 5 हजार रुपए का आर्थिक मदद करते हुए भरोसा दिलाया, कि आगे भी उनके इलाज में जो खर्च आएगा सभी के सहयोग से उनका इलाज कराया जाएगा. उन्होंने बताया, कि वैश्विक महामारी के इस दौर में भरत सिंह फैंस क्लब लगातार जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है,और उन्हें हर संभव जरूरी सहयोग पहुंचा रहा है. उन्होंने आगे भी इसे जारी रखने की बात कही.
Exploring world