जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में विधायक निधि से 19 लाख की लागत से इंसीटर मशीन लगाया गया है, जो श्मशान घाट में फैली गंदगियों का निस्तारण करेगा. शवों का निस्तारण करने के बाद लोग जहां- तहां गंदगी छोड़ जाते हैं, जिससे श्मशान घाट और नदी में प्रदूषण फैलता है. विधायक सरयू राय के प्रयास से अहमदाबाद से यह मशीन जमशेदपुर पहुंचा और राज्य का पहला श्मशान घाट स्वर्णरेखा बर्निंग घाट बना. जहां यह मशीन लगाया गया है. इससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने में सहूलियत मिलेगी. एक सवाल के जवाब में विधायक सरयू राय ने हर मामले के लिए सरकार को सुझाव देने से इंकार किया. वैसे सरयू राय वर्तमान सरकार के कार्यशैली से भी नाराज नजर आए. उन्होंने सरकार को असरकार करार देते हुए जल्द ही विगत दिनों उठाए गए मुद्दों पर जवाब- तलब करने की बात कही है.
Exploring world