जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत हेमसिंग बागान निवासी हरदीप सिंह सुड्डी के घर पर पड़ोस के ही कुछ शरारती तत्वों ने जमकर पथराव कर दिया. इस पत्थरबाजी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है साथ ही एटीएम भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
इस पत्थरबाजी में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आयीं हैं.मामले की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है हालांकि पत्थरबाजी करने वाले सभी युवक मौके से फरार हो गए.
बताया जाता है, कि सैकड़ों की संख्या में शरारती तत्वों ने हेम सिंह बागान निवासी हरदीप सिंह सोढ़ी के घर पर हमला कर दिया. इस संबंध में हरदीप सिंह सोढ़ी ने बताया, कि बीते 4 जून को उनके घर में चोरी की घटना हुई थी. सीसीटीवी कैमरे में कुछ युवक दिखे थे उसमें से एक युवक आज फिर घर के आस-पास नजर आया. जिसे पकड़ कर पूछताछ कर ही रहे थे, कि अचानक सैकड़ों की संख्या में पड़ोस के ही बस्ती के लोगों ने ईट- पत्थर, लाठी-डंडे से घर पर हमला कर दिया. जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है, साथ ही बगल में स्थित एक एटीएम को भी नुकसान पहुंचा है, और कई लोगों को चोटें भी आई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Exploring world