नगर निगम की बदहाली के कारण हो रहे विरोध के बीच आदित्यपुर: नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सीवरेज एवं जलापूर्ति पाइप लाइन एजेंसी के पदाधिकारी के साथ वार्ड नंबर 5, 6, 7 एवं 8 में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया.
वार्ड नंबर 6 में जिंदल द्वारा निर्माणाधीन जल मीनार का कार्य लगभग 1 वर्ष से बंद पड़ा है. अपर नगर आयुक्त ने एजेंसी को कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया. वार्ड 6 एवं 7 के बीच के सड़क में केडिया पेट्रोल पंप के गली में जलापूर्ति एजेंसी द्वारा मिट्टी को सड़क किनारे जहां-तहां छोड़ दिया गया है, एजेंसी को तत्काल हटाने का आदेश दिया। वार्ड संख्या 6 में ही स्टेशन रोड में बिजली विभाग की एजेंसी केईआई द्वारा सीवरेज पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है एजेंसी का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था जिसके कारण अपर नगर आयुक्त ने अजय कुमार को संबंधित एजेंसी को शोकॉज करने का आदेश दिया. शिवपुरी कॉलोनी में पार्षद के द्वारा तालाब के पास छठ घाट का निर्माण करने का अनुरोध किया गया. रैयती तलाब होने के कारण वार्ड सभा करते हुए रैयत से अनापत्ति प्रमाण पत्र का प्रस्ताव लेने को कहा गया. वार्ड 5 में शीतला मंदिर के समीप सीवरेज निर्माण से संबंधित योजना को तत्काल प्रभाव प्रारंभ करने का आदेश दिया गया. निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक सफीउर रहमान, देवाशीष प्रधान, अंबुज कुमार, लेमांशू कुमार, सहायक अभियंता विनोद कुमार, जेई राजकुमार पंडित, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर एवं वार्ड पार्षद ममता बेज मौजूद रहीं.