कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में वैक्सीनेशन कार्य की कम गति तथा प्रधानमंत्री मोदी की वैक्सीनेशन की गलत नीति का आरोप लगाते हुए कांग्रेस द्वारा आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.
सरायकेला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छोटाराय किस्कू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अरवा राजकमल को ज्ञापन सौंप वैक्सिनेशन कार्य को बेहतर व तेज करने की मांग की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटाराय किस्कू ने कहा, कि वर्तमान में अभी वैक्सीनेशन काफी धीमा है. प्रतिदिन करीब 16 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा रहा है. अगर इसी गति से वैक्सीनेशन जारी रहेगा तो पूरे पूरे देश में वैक्सीनेशन कार्य खत्म होने में 3 साल लग जाएंगे. ऐसे में वैक्सीनेशन कार्य को तेज करना चाहिए और प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन देते हुए वर्ष 2021 तक वैक्सीनेशन कार्य को खत्म करना चाहिए. साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन का केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग दर है, जिससे काफी परेशानी हो रही है और वैक्सीनेशन पर प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन देने की पहल करें. ताकि कोरोना महामारी से भारत मुक्त हो सके.