दुमका: अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव जो कभी गुलज़ार हुआ करता था. आज यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. आपको बता दें, कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह लगाया गया है. इस बस पड़ाव से रोजाना 100 से भी अधिक गाड़िया चलती थी, जिससे यहां के छोटे बड़े व्यवसायियों का जीविकोपार्जन होता था. साथ ही यहां के परिवहन मज़दूर भी अपने और अपने परिवार वालो की जीविका चलाते थे. पर लॉक डाउन को लेकर इनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. परिवहन मज़दूर संजय सिंह का कहना है कि एक महीने से बसों का परिचालन बंद है, जिसको लेकर परिवहन मज़दूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार से आग्रह है कि सरकार इस ओर ध्यान दे उन्होंने बिहार के तर्ज पर शोषल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए यहां से भी बसों का परिचालन शुरू करने की मांग की. जिससे यहां की जनता को भी कठिनाई न हो और परिवहन मज़दूरों का भी रोज़ी- रोटी चले.
दुमका से मोहित की रिपोर्ट