झारखंड की राजनीति के भीष्म पितामह और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सरायकेला के अदित्यपुर दो स्थित 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम अस्पताल के संचालक डॉक्टर ओपी आनंद और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा दिये गये जांच के आदेश के संबंध में सहयोग किए जाने का प्रस्ताव जिले के उपायुक्त को देते हुए एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कई बिंदुओं पर उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने लिखा है
माननीय स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट सार्वजनिक हुआ है, जिसमें उन्होंने मेरे द्वारा ट्वीटर पर प्रसारित की गयी एक व्हाट्सएप वार्ता की जांच करने का आदेश आपको दिया है. इस जांच में सहायता करने के लिए मैं निम्नांकित सूचनायें आपको प्रेषित कर रहा हूँ. उन्होंने लिखा है माननीय मंत्री के जांच आदेश में जिस व्हाट्सएप वार्ता का संदर्भ है वह वार्ता मोबाइल नं 9801536617 और मोबाइल नं. 9431184676 के बीच हुई है. मोबाइल नं. 9801536617 श्रीमती सरिता आनंद का है जो जेल भेजे गये डाॅ. ओपी आनंद की धर्मपत्नी हैं. दूसरा मोबाइल नं. 9431184676 किसका है वह निम्नांकित फोटो से स्पष्ट है. उपुर्यक्त व्हाट्सएप संवाद श्रीमती सरिता आनंद से उनके अधिवक्ता श्री गौरव पाठक (मोबाइल नं. 8409666030) को प्राप्त हुआ. श्री गौरव पाठक से ये ट्वीट श्री सागर तिवारी (मोबाइल नं. 9304183634) को मिला और श्री सागर तिवारी ने इसे मुझे भेजा, जिसे मैंने अपने ट्वीटर हैंडल से प्रसारित किया. इस संदर्भ में मैं आपको दिल्ली के एक अधिवक्ता श्री नागेश (मोबाइल नं. 9971972629) द्वारा मुझे व्हाट्सएप पर भेजे गये एक हस्तलिखित संवाद से अवगत कराना चाहता हूँ. उन्होंने इस संवाद का स्क्रीनशाॅट मुझे भेजा है. यह हस्तलिखित संवाद डाॅ. ओपी आनंद ने श्री नागेश को 17 मई, 2021 को अपराह्न 3.56 बजे भेजा है, जो स्क्रीनशाॅट से स्पष्ट है. उन्होंने इस संवाद को श्री नागेश से कानूनी सलाह लेने के लिए भेजा था, जिसका संशोधित स्वरूप उन्होंने ऑनलाइन प्राथमिकी के रूप में दाखिल किया.
अंत मे उन्होंने लिखा है.
उपर्युक्त विवरण उपर्युक्त विषयक जांच में वे सहायता कर सकते हैं.
गौरतलब है, कि डॉक्टर आनंद- मंत्री प्रकरण में सरयू राय शुरू से ही डॉक्टर आनंद के साथ खड़े हैं, और उन्हें हर संभव सहयोग कर रहे हैं. श्री राय डॉक्टर आनंद को जेल भेजे जाने का भी विरोध जता चुके हैं.