जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह में दो परिवारों के बीच कपड़ा सुखाने के विवाद को लेकर जोरदार झड़प हुई. पीड़ितों ने न्याय की मांग स्थानीय प्रसाशन के समक्ष उठाई है.


घटना न्यू बारीडीह के K2 क्वार्टर की है. जहां रेखा देवी और उनके परिवार के लोगों पर पड़ोस में रहने वाले पुलिस कर्मी राजेश कुमार यादव व उनके साथी ने मिलकर हमला किया और जोरदार मारपीट की. पीड़ित रेखा देवी व उनके परिवार ने सिदगोड़ा थाने में इसकी शिकायत की , पीड़िता की बहन ने बताया, कि उन्होंने कपड़े सुखाने के लिए बाहर आंगन में डाली डाला था. उन्हें नहीं मालूम था कि वह आंगन एक पुलिसकर्मी का था. उसी वक्त उनके पड़ोसी ने उनसे जमीन उनकी होने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया. जिसके बाद उनके साथियों ने मिलकर उनपर और उनकी बहन एवं भांजे पर हमला बोल दिया. जब रेखा देवी के परिवार वाले भी बीच बचाव के लिए पहुँचे तब उनके साथ भी मारपीट की , पीड़ित परिवार ने सिदगोड़ा थाना पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में जमशेदपुर नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जो वीडियो सामने आया है, उसकी जांच की जा रही है , जो भी इस मामले पर दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी.
सुभाष चंद्र जाट (सिटी एसपी- जमशेदपुर)
पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Report By Navin Pradhan
