जमशेदपुर: भले सुपर साइक्लोन यास से संभावित खतरा जमशेदपुर में टल गया है, लेकिन पिछले 24 घंटो से शहर और आसपास के इलाकों में हो रहे बारिश और ओड़िसा के बैंगबिल से पानी छोड़े जाने के कारण जमशेदपुर की दोनों प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जमशेदपुर के तटीय इलाकों के लगभग ढाई से तीन सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
जिससे लगभग तीन हजार की आबादी प्रभावित हुई है. वैसे सुपर साइक्लोन यास के संभावित खतरे को देखते हुए पूर्व से ही तैनात एनडीआरएफ और सोशल डिफेंस की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. आपको बता दें कि जमशेदपुर के बागबेड़ा, जुगसलाई शास्त्री नगर, कदमा और मानगो के तटीय इलाकों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है. जिले के उपायुक्त खुद स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उपायुक्त के निर्देश के बाद बागबेड़ा, शास्त्री नगर और मानगो में एनडीआरएफ के सहयोग से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. वैसे नदियों के किनारे घर बनाकर रह रहे लोग घर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं इसको देखते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिटी एसपी सहित सभी आलाधिकारी खुद मोर्चा संभालते हुए बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जबरन पहुंचा रहे हैं. हालांकि जिले के उपायुक्त ने दावा किया है, कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह से भी जानमाल का नुकसान होने नहीं दिया जाएगा. वैसे पिछले तीन-चार घंटों से जमशेदपुर में बारिश रुकी हुई है. और जलस्तर में कमी आ रही है.
पूरी वीडियो यहां देखें
Report By Navin Pradhan