झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा गांव में दो गुटों में खूनी भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में पीड़ित विकास रजक ने बताया कि अपने बच्चे के लिए दवाई लेने के लिए कंपाउंडर के पास जा रहे थे, तभी बिनोद रजक सहित पूरे परिजनों ने इनके साथ मारपीट की. विकास रजक ने बताया, कि विनोद रजक सहित अन्य लोगों का आपसी जमीन का विवाद था और इसी के लिए सब जमा हुए थे. इसी क्रम में यह एक जमीन से होकर गुजर रहे थे, तभी विनोद रजक सहित परिजनों ने पूछा उनके जमीन से क्यों गुजर रहे हो. विकास रजक ने कहा, कि यह जमीन बाउंड्री किया हुआ नहीं है. सभी आर- पार होते हैं.
वह भी आर- पार हो रहे हैं. इसी के बाद मामला बढ़ गया और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों ओर से परिजन जुटे और दोनों ओर से खूब मारपीट हुई. जिसमें विकास रजक सहित पूरा परिजन घायल हो गया. मामले को लेकर जब जसीडीह थाना पहुंचे तो इनके बातों को नहीं सुना गया. जिसके बाद पूरा परिवार देवघर एसपी कार्यालय पहुंच गया और एसपी से फरियाद करने की मांग करने लगे, लेकिन फिर जसीडीह थाना पुलिस पहुंची और उन्हें समझा-बुझाकर देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गई. और मामला दर्ज करने की बात कही. तब जाकर यह मामला शांत हुआ.