जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण जैसे- जैसे चरम पर बढ़ रहा है, जमशेदपुर के जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने फंड से प्रशासन को सहयोग तेज कर दिया है. आपको बता दें सोमवार को जहां जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने जिला प्रशासन को ग्रमीण इलाकों के लिए 7 एवं शहरी क्षेत्र के लिए एक ऐंबुलेंस सौंपा.
वहीं मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की ओर से एक बड़ा ऐंबुलेंस मुहैया कराया गया जिसे जिले के उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि वैश्विक आपदा के इस घड़ी में जमशेदपुर के जनप्रतिनिधियों की और से लगातार सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि विधायक सरयू राय की ओर से एक शव वाहन भी मुहैया कराया गया है, जो बुधवार को जिला प्रशासन के पास पहुंचेगा.
उन्होने बताया कि राज्य स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता एवं घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की ओर से भी एक एंबुलेस और एक शव वाहन देने का भरोसा दिलाया गया है. उम्मीद है कि बुधवार को जिला प्रशासन तक पहुंच जाएगा.
फिलहाल एंबुलेस को कोरोना संक्रमितों को लाने- ले जाने में प्रयोग किया जाएगा. कोरोना महामारी का दौर थमने के बाद सभी एंबुलेंस को हाईटेक बनाकर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐंबुलेंस शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा, जिसका संचालन जेएनएसी द्वारा किया जाएगा.