जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में एम्बुलेंस की कमी को दूर करने के उद्देश्य से सांसद विद्युत वरण महतो ने आठ नए एम्बुलेंस जिला प्रसाशन को सुपुर्द किया. सभी एम्बुलेंस को जिले के सांसद तथा उपायुक्त ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वर्तमान समय मे कोरोना महामारी काल मे शहरी क्षेत्र के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस मौजूद है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में एम्बुलेंस की किल्लत है और इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई बार इस कमी के कारण मरीजों की मृत्यु भी हुई है.
ऐसे में इस कमी को दूर करने हेतु जिले के सांसद ने आठ एम्बुलेंस जिला प्रसाशन को सुपुर्द किया. जिसमे सात एम्बुलेंस जिले के ग्रामीण इलाकों में भेजे जा रहे हैं और एक एम्बुलेंस को शहरी क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाएगा.
जिला मुख्यालय परिसर से सभी एम्बुलेंस को जिले के सांसद विद्दुत वरण महतो एवं जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.