जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जमशेदपुर शहर में लगातार आत्महत्याओं का सिलसिला भी जारी है.
बुधवार को जहां नुवोको सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी ऑफिसर ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए आत्महत्या कर लिया.
वहीं दूसरी घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है. जहां बालीचेला स्कूल के समीप उपकार संघ के पीछे स्थित गैराज में पिंकू पटेल नामक युवक ने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर युवक के आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वैसे मौके से कोई सुसाइड नोट तो नहीं बरामद किया गया है, लेकिन तरह- तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है.
फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है, कि युवक ने आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिसिया तफ्तीश जारी है.