पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर पूरे देश के भजपाइयों में उबाल है. इधर झारखंड प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे राज्य के भजपाइयों ने अपने- अपने घरों में धरना प्रदर्शन के माध्मय से पश्चिम बंगाल की हिंसा का विरोध जताया.
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी बंगाल हिंसा पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए अपने घर पर धरने पर बैठे.
उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को राजधर्म का निर्वहन करते हुए बंगाल में जारी हिंसा को अविलंब रोके जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि चुनाव में हार- जीत होते रहते हैं.
लेकिन मुख्यमंत्री का दायित्व पूरे राज्य की जनता को सुरक्षा मुहैया कराना होता है. पश्चिम बंगाल में जिस तरह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेत्रियों के साथ अमानवीय बर्ताव हो रहे हैं उससे लोकतंत्र खतरे में है.
उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने और बंगाल की जनता को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.
वैसे झारखंड के अलावे जमशेदपुर के सभी बड़े नेताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की.