जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नम्बर चार में शुक्रवार को आये आंधी तूफान के दौरान क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को ठीक करने ट्रांसफार्मर के एंगल पर चढ़े बिजली मिस्त्री बिजली के करंट लगने से जख्मी हो गया और एंगल पर ही बेहोश होकर लटक गया.
स्थानीय लोगों व सहकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद सिढ़ी लगाकर बेहोश मिस्त्री को नीचे उतारा और उसे बेहोशी की हालत में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम शहर में आए आंधी- तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए थे और कई जगह बिजली के खंभे और तार टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये थे.
इसी क्रम में बिरसानगर में हाईटेंशन तार की मरम्मति का काम चल रहा था. जहां जोन नम्बर चार में बिजली मिस्त्री बिजली के तार की मरम्मति के लिए ट्रांसफार्मर पर 11 हजार वोल्ट के तार को ठीक करने चढा. तभी अचानक करंट लगने से मिस्त्री खम्भे के ऊपर ही बेहोस हो गया.
लाइन काटने के बाद उसे आनन- फानन में किसी तरह खम्बे से नीचे उतारा गया और हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा हैं. लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं.
स्थानीय व्यक्ति जितेंद्र कुमार ने घटना के सम्बंध में बताते हुये कहा कि शुक्रवार को तूफानी हवा से बिजली के तार और खम्भे टूट गए थे. आज उसे ठीक करने मिस्त्री आया था. खम्भे में चढ़ा कर वह तार की मरम्मति कर रहा था. तभी उसे करंट लग और वह बेहोस हो गया.