Jamshedpur: आज अंतरराष्ट्रीय मजदू दिवस है. वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी को देखते हुए इस मौके पर जमशेदपुर में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं. वहीं परंपरा के नाम पर ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस यानी एआईटीयूसी द्वारा जमशेदपुर के कार्यालयों में कोरोनावायरस के गाइडलाइन को पालन करते हुए परंपराओं का निर्वहन किया गया.
इसी क्रम में साकची सरकार बिल्डिंग के समीप शहीद बेदी पर पुराने झंडे को उतारकर नया झंडा फहराया गया. आपको बता दें, कि यहां कॉमरेड मजदूर नेताओं की याद में हर साल मजदूर दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. यहां मजदूर नेता हरि कालिंदी और ऐंड्रिक पॉल की याद में हर साल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल सादगी पूर्ण तरीके से दोनों कॉमरेड नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. मौजूद मजदूर नेताओं ने वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना करते हुए सभी मजदूरों से कोरोनावायरस के संक्रमण समाप्त होने तक सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. वहीं मौजूद मजदूर नेताओं ने आम लोगों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की. वैसे इस अवसर पर बड़े मजदूर नेता नदारद ही रहे.