जमशेदपुर: राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से गुरुवार से आंशिक लॉकडाउन पार्ट 2 की घोषणा की गयी है. 22 मई से 29 मई तक चले स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह के बाद अब नई गाइडलाइंस 6 मई तक के लिए प्रभावी हो गया है.
इसके तहत जरूरी सेवाओं को छोड़ राज्य में सभी दुकानें अब सुबह छः बजे से दो बजे तक ही खुली रहेंगी. इधर जमशेदपुर में पहले दिन सुबह बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग इसे लॉक डाउन मानकर जरूरी रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी करने नियम को ताक पर रखकर निकल पड़े.
वहीं दोपहर बाद प्रशासन सक्रिय हुई और बाजारों को जबरन बंद कराने में जुट गई. पहले दिन थोड़ी सख्ती दिखाने के बाद लोग वापस लौटे. साथ ही कारोबारियों को चेतावनी देकर बंद कराया गया.
गौरतलब है, कि जमशेदपुर में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हर दिन मौत के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं.
जिला प्रशासन के बार-बार अनुरोध करने पर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में प्रशासनिक सख्ती ही एकमात्र विकल्प बची हुई है. हालांकि शहर में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है, और चौक चौराहा गलियों और बाजारों में गश्त तेज कर दी गई है.