लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पूर्वी केबिन के निकट गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जीआरपी पुलिस एवं लातेहार पुलिस को दी.
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त लातेहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी सुलोचन उरांव की पुत्री आशा कुमारी के रूप में की. मृतका के पिता सुलोचन उरांव ने बताया, कि गुरुवार की अहले सुबह मेरी बेटी घर से निकली हुई थी. इसकी मौत कैसे हुई है, मुझे कोई जानकारी नहीं है.
इधर लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया, कि शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है. इसके बाद ही बताया जा सकता है कि युवती की जान कैसे गई है.