सरायकेला:- सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया सीएससी में पदस्थापित एएनएम ने खुद को वैक्सीनेशन ड्यूटी से अलग कर लिया है. वैक्सीनेशन ड्यूटी में तैनात एएनएम ने विभागीय पदाधिकारियों और प्रशासन पर उनकी भूमिका को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगाया, कि पिछले साल भर से यहां पदस्थापित सभी एएनएम बगैर थके, बगैर रुके, दिन रात सरकारी गाइडलाइन के तहत मरीजों को सेवा दे रही है. जबकि कुछ ऐसे भी कर्मचारी है जो साल भर से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं.
प्रचंड गर्मी और दूरदराज के क्षेत्रों में जाने के लिए इन्हें जिला प्रशासन और सरकार की ओर से कोई वाहन भी मुहैया नहीं कराया गया है. ना ही किसी तरह का मानदेय दिया जा रहा है
ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में इन्होंने जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने प्रशासन और विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वैसे इन्होंने तब तक खुद को वैक्सीनेशन ड्यूटी से अलग कर लिया है, जब तक इनकी मांग पूरा नहीं होती है. ऐसे में इनके ड्यूटी से अलग होने के बाद प्रखंड स्तरीय वैक्सीनेशन अभियान पर प्रभाव पड़ने का खतरा मंडराने लगा है.
हालांकि इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे. फिलहाल गम्हरिया सीएससी के एएनएम का वैक्सिनेशन अभियान से बहिष्कार जारी है.