सरासकेला- खरसावां जिला के सिनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया. युवक की पहचान सिनी ओपी के गांधी चौक निवासी 26 वर्षीय राजीव कैवर्त के रूप में की गई है.
वहीं शव की सूचना मिलते ही सिनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बड़े भाई के मंगल कैबर्त के अनुसार राजीव बीते मंगलवार शाम 4:00 बजे से ही घर से गायब था.
उसने बताया, कि बाजार जाने की बात कह कर वह घर से निकला था और लौटकर नहीं आया. जिसके बाद सिनी ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. मृतक के गले में रेतने का निशान पाया गया है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने दो चाकू भी बरामद किए हैं. मृतक मछली बेचने का काम करता था. मृतक के भाई ने बताया कि उनका किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था.
आज मृतक की सगाई थी और 24 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.