Kandra_becomes_hub_of_misdeeds सरायकेला जिले का कांड्रा थाना दुष्कर्मियों का सेफ जोन बनता जा रहा है. जहां बीते एक साल के भीतर तीन- तीन सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हुईं हैं. दो पिंडराबेड़ा के जंगलों में और ताजा मामला फॉरेस्ट डिपो के पीछे 21 अप्रैल को युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का है.
जिसका गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए, मामले में शामिल युवती के प्रेमी समेत अन्य तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि 21 अप्रैल को पीड़ित युवती अपनी मां के साथ कांड्रा थाना पहुंची और अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड रहने वाले युवती के प्रेमी महमूद अंसारी को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर सामूहिक दुष्कर्म में शामिल अन्य तीन युवक अभिषेक मिश्रा, अरमान खान और विजय मुखी को भी गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस के समक्ष गिरफ्तार सभी आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि युवती 21 अप्रैल को फॉरेस्ट डिपो के पीछे अपने प्रेमी महमूद अंसारी के बुलाए जाने पर उससे मिलने पहुंची थी. तभी पूर्व नियोजित साजिश के तहत महमूद अंसारी के तीन अन्य दोस्त भी वहां मौजूद थे जहां सभी ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.