जमशेदपुर:- देश में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. झारखंड के लगभग सभी शहर इसकी चपेट में बुरी तरह आ चुके हैं. जमशेदपुर में भी हर दिन कोरोना के संक्रमितों का प्रकोप बढ़ रहा है. जिला प्रशासन हर दिन बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर रही है. मंगलवार को जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त ने जिले में संचालित हो रहे सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया. साथ ही सभी निजी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने शहरवासियों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने बताया, कि टाटा मुख्य अस्पताल ही एक विकल्प नहीं है. शहर में कई निजी अस्पताल हैं, जहां कोविड-19 का ईलाज किया जा रहा है. वहीं शहरी क्षेत्र में अगले 2 दिनों में 60 से 70 टीम द्वारा कोरोना जांच कराए जाने की बात उन्होंने कही. साथ ही ग्रामीण इलाकों में वैक्सिनेशन के लिए बड़े शिविर आयोजित किए जाने की बात उन्होंने कही है.
जिले के उपायुक्त ने शहरवासियों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की