जमशेदपुर:- आज से वासंती नवरात्र शुरू हो गया है. कलश स्थापन के साथ ही मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधना की जा रही है. वैसे तो पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है. झारखंड के साथ जमशेदपुर में भी वैश्विक महामारी कोरोना दिन प्रतिदिन विकराल रूप अख्तियार करती जा रही है. ऐसे में सीमित संसाधनों के बीच चैत्र प्रतिपदा शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से वासंती नवरात्र का प्रारंभ हुआ.
शहर के मंदिरों में विधि- विधान से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कलश स्थापन किया गया. जहां मंदिरों से भक्ति धुन के बदले कोरोनावायरस से बचाव से संबंधित अनाउंसमेंट किया जा रहा है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. मंदिरों में भक्तों को अधिक देर तक रुकने की अनुमति नहीं दी गई है.
कुल मिलाकर वैश्विक महामारी के दूसरे लहर के बीच वासंती नवरात्र प्रारंभ हो चुका है. जहां पूरा शहर मां भगवती की आराधना में लीन हो गया है.