सरायकेला:- सरायकेला: उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक किया. उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं पोष्टिक आहार वितरण तथा कुपोषण मुक्त हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रखंवार समीक्षा की.
पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निदेशो का समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने वाले सीडीपीओ को बधाई देते हुए सभी सीडीपीओ को कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग एवं सीडीपीओ कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की जानकारी ली.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने बताया, कि आवश्यकतानुसार सभी कार्यालयों में मैन पावर की कमी है, पूर्व के कार्यरत कर्मी जो सेनानिवृत हो गए हैं उनके स्थान पर पदस्थापन नहीं किया गया है. जिसके कारण काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ है. उप विकास आयुक्त ने पत्र के माध्यम से सरकार को कार्यालय में कर्मियों की कमी होने की जानकरी देने की बात कही.
उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा छोटे-छोटे बच्चों, धात्री एवं गर्भवती माताओ तथा बालिकाओं के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं चलाई जा रहे हैं. आम जनों में योजनाओं की जानकारी के अभाव में योग्य लाभुक योजनाओं से वंचित रह जाते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया जाए. उन्होंने कहा विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य योजना के साथ कार्य करें जिससे अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने निम्नलिखित निर्देश दिए.
जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब पड़े चापाकल के मरामती के लिए विधिवत रूप से सूची तैयार कर सम्बंधित विभाग को उपलब्ध कराने. आंगनबाड़ी सेविका अपने आंगनबाड़ी केंद्र में गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु टैग डीलर से संपर्क आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें. आंगनबाड़ी सेविका अपने संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट /एप्लीकेशन में जल्द से जल्द करा लें. डीपीओ यूआईडी ब्लॉक स्तर पर समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजना से लाभान्वित करने हेतु बच्चो, बालिकाओं एवं गर्भवती माताओं के लिए आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराएं.
कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की सूची कार्यालय में उपलब्ध कराएं तथा ऐसे बच्चो को चिन्हित कर ससमय एमटीसी सेंटर में भर्ती कर स्वास्थ उपलब्ध कराए. एमटीसी सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ बच्चो के इंटरटेनमेंट की सुविधाएं जैसे टीवी, खिलौने इत्यादि उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें.
एलडीएम सरायकेला नियमानुसार जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराएं जिससे अधिक लोगों को योजना का लाभ दिया जा सके. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका सुपरवाइजर, डीसीपीओ संतोष ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.