सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आरआईटी मोड़ के समीप बेल्डीह बस्ती जाने के रास्ते में एक झोपड़ी नुमा दुकान से एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला आस- पास के घरों में झाड़ू- पोछा लगा कर अपना जीवन बसर करती थी. महिला के शव के सिरहाने में ईट का टुकड़ा टूटा हुआ पाया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है. महिला के नाक और मुंह से खून बहने के निशान पाए गए हैं. स्थानीय पार्षद विक्रम किस्कू ने भी इसके पीछे हत्या की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.