विज्ञापनसरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम से सटे एस टाइप स्थित श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के मुख्य गोट को शनिवार को आसपास के बस्ती वासियों ने जाम कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बस्ती वासियों का कहना है, कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी के भीतर 4- 5 डीप बोरिंग कराए गए हैं, जिससे आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एवं सोसाइटी से सटे बस्तियों का बोरिंग पूरी तरह से सूख गया है. लोगों के घरों में पानी की घोर किल्लत हो रही है. इसको लेकर उनके द्वारा स्थानीय पार्षद, नगर निगम और आदित्यपुर थाना को भी सूचित किया गया, बावजूद इसके जब कहीं से भी इन्हें इंसाफ नहीं मिला तो अंततः इन्होंने सोसाइटी के मुख्य गेट को जाम कर दिया है. इन्होंने बिल्डर से बस्ती वासियों के लिए नल द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए बस्ती वासी कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश है होली और आने वाले दिनों में रमजान का पवित्र महीना भी शुरू होने वाला है ऐसे में पानी के बिना पर्व त्यौहार कैसे मनीष को लेकर बस्ती वासियों में निगम प्रशासन के साथ श्रीनाथ विलेज सोसाइटी के डेवलपर के खिलाफ भी नाराजगी देखी जा रही है. इन्होंने चेतावनी दिया है, कि अगर इन्हें पानी नहीं मिलता है, तो सोसाइटी का गेट पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा. साथ ही मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का भी घेराव करने की बात बस्ती वासियों ने कही. इधर बस्ती वासियों के प्रदर्शन से सोसायटी के लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. वही बिल्डर से भी हमने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बिल्डर या उनके प्रतिनिधियों ने बात करने से साफ इनकार कर दिया.