सरायकेला- खरसावां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां कल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी इलाके में लूट की घटना को अंजाम देकर लौट रहे 3 में से दो अपराध कर्मियों को ईचागढ़, तिरुलडीह और चौका थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया. वैसे एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम अमन सिंह और विशाल सिंह बताया जाता है. दोनों जमशेदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल, से 7 जिंदा कारतूस लूट के 7 हजार नगद, एक वीवो कंपनी का मोबाइल और एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बागमुंडी क्षेत्र में इनके द्वारा 15 हजार के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली, कि तीनों अपराधकर्मी अपराधी सरायकेला के तिरूल्डीह के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके बाद ईचागढ़ और चौका थाना प्रभारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए. उन्होंने बताया कि खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी. हालांकि पुलिस और अपराधियों के बीच हो रहे इस मोर्चाबंदी में ग्रामीण भी कूद पड़े और उन्होंने पुलिस का साथ दिया. जिसके बाद पुलिस ने चंदनपुर के जंगलों में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. फिलहाल सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही एक की तलाश अभी जारी है.
विज्ञापन
Thursday, November 14
Trending
- saraikela-vidhansabha-2024 सरायकेला: ऐसे जीता लोकतंत्र.. पुलिस- प्रशासन के होमवर्क का सामने आया परिणाम, तीनों विधानसभा सीटों पर टूटे मतदान के रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा तनावपूर्ण खरसावां और ईचागढ़ रहा राज्य में अव्वल; एक- एक बूथ पर एसपी ने की थी विशेष तैयारी; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- saraikela-death-of-poll-worker सरायकेला: ईवीएम जमा कराकर घर लौट रहे गम्हरिया निवासी मतदान कर्मी सहित दो की सड़क दुर्घटना में मौत; महिला और नाबालिग सहित एक अन्य मतदानकर्मी गंभीर; रेफर
- chaibasa-polling चाईबासा: पांच विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान जानिए
- kuchai-polling कुचाई: प्रखंड में दर्ज हुआ 75.16 प्रतिशत मतदान; महिलाओं में रहा जबरदस्त उत्साह
- saraikela-voting-analysis सरायकेला: त्वरित टिप्पणी.. सरायकेला विधानसभा में जीते मतदाता, कार्यकर्ताओं की हुई हार; जाने प्रखंडवार किसका पलड़ा रहा भारी
- jamshedpur-polling जमशेदपुर: शहरी मतदाताओं में नाराजगी; ग्रामीण क्षेत्र में बंपर वोटिंग
- saraikela-kharsawan-ichagarh-polling-update सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ में 5 बजे तक कितना फ़ीसदी हुआ मतदान जाने
- saraikela-press-club-president-vote-cast सरायकेला: प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने पत्नी संग किया मतदान; कहा लोकतंत्र की होगी जीत