टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टरों ने पार्किंग की सुविधा नहीं होने को लेकर गुरुवार को चक्का जाम कर दिया है. लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने बर्मामाइंस ट्रांसपोर्ट नगर गेट जामकर वेंडरों द्वारा उचित किराया और पार्किंग की मांग उठाई है. इधर टाटा स्टील से अपने लिए नियमित पार्किंग की सुविधा और वेंडरों से उचित किराया उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय चक्का जाम कर विरोध जताया है. जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्यों ने बताया, कि नियमित पार्किंग नहीं होने के कारण ट्रेलर के चालकों को प्रशासनिक एवं विभागीय प्रताड़ना का दंश झेलना पड़ रहा है. आए दिन ट्रेलर के चालक छिनतई और रहजनी के शिकार हो रहे हैं. सड़क पर पार्किंग होने के कारण गाड़ियों के पार्ट्स चोरी हो रहे हैं. टाटा स्टील प्रबंधन इस दिशा में गंभीर नहीं है. कई बार पत्राचार किए जाने के बाद भी प्रबंधन मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. वही आगे इन्होंने बड़ा आंदोलन छेड़ने की बात कही है. फिलहाल ट्रेलर चालकों के हड़ताल से कंपनी प्रबंधन को कितना नुकसान उठाना पड़ेगा इसका आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सकता, लेकिन ये तय माना जा रहा है, कि इस आंदोलन के कारण आने वाले दिनों में कंपनी प्रबंधन और ट्रेलर मालिकों को बड़ा नुकसान हो सकता है