विज्ञापन
“नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम की ओर से एक कार्यशाला पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील, जमशेदपुर एसएसपी, सिटी एसपी, सहित तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल सभी एजेंसी के प्रतिनिधि एवं जिले के अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यशाला में तम्बाकू से नुकसान, नियम और कानून पर परिचर्चा की गई. जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत अब सभी सरकारी कार्यालय तंबाकू मुक्त जोन होंगे. सभी सरकारी कार्यालयों में तंबाकू प्रतिबंधित कर दिया गया है. शहरी एवं ग्रामीण निकायों में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद बेचे जाने एवं उनके सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है. सरकार की नई नीति के तहत दिए गए अधिकारों पर उपायुक्त ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. वही फूड सेफ्टी एवं तंबाकू के लिए अलग- अलग लाइसेंस निर्गत किए जाने की बात उन्होंने कही. कुल मिलाकर जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने की कवायद में जिला प्रशासन जुट गई है.”