सरायकेला खरसावां पुलिस ने लूट कांड के मामले का खुलासा करते हुए 2 अपराध कर्मियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मोटू कर्मकार उर्फ कार्तिक और रवि मुंडा बताया जाता है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए पांच हजार नगद और लोहे का पंजा बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसपी एम अर्शी ने बताया, कि बीते 26 फरवरी को बकरी कारोबारी अजित गोराई ने नीमडीह थाने में हथियार के बल पर बीस हजार रुपए लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया, कि घटना नीमडीह थाना से 25 किलोमीटर दूर दलमा की तराई के आसपास घटित हुई थी. मामला बेहद ही जटिल था, लेकिन नीमडीह थाना पुलिस के सूझबूझ और प्रोफेशनल तरीके से जांच के क्रम में पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया. उन्होंने नीमडीह पुलिस के कार्यों की सराहना की.
विज्ञापन
विज्ञापन