बांका/ Pankaj Kumar Thakur तेरह दिन पूर्व जिस लड़की की शादी पिता द्वारा जमीन बेच कर धूमधाम से कराई गई उस लड़की को पति वट सावित्री पूजा के लिए अपने साथ ससुराल ले जाने आया तो नव विवाहित पत्नी ने अपने पिता के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को गांव स्थित नदी घाट में चोरी- छिपे सोमवार दोपहर को जला कर साक्ष्य को मिटा दिया. जबकि स्थानीय पुलिस अपने आप को इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ बता रही है.


विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिरनिया पंचायत के निलकोठी गांव निवासी सहदेव प्रमाणिक ने अपनी जमीन बेच कर मृतक पुत्री प्रीति कुमारी की शादी पश्चिम बंगाल में महज 13 दिन पूर्व धूमधाम से किया था. शादी के बाद प्रीति अपने ससुराल गयी. फिर कुछ दिन बाद मायके आयी हुई थी. रविवार को प्रीति का पति वटसावित्री पर्व को लेकर अपने साथ घर ले जाने अपने ससुराल आया, और सुबह अपनी पत्नी को अपने साथ घर जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन सोमवार अहले उसका शव घर के अंदर रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला. जिससे स्वजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सुचना पुलिस को देने के बजाय स्वजनों ने आनन- फानन में मामले को दबाने के लिए शव का गांव स्थित नदी में अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार ने किसी भी प्रकार के घटना की जानकारी नहीं देने की बात कही.
