आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार मेहता से मुलाकात कर उन्हें लगातार तीसरी बार प्रेस क्लब का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. मौके पर राजद नेता देव प्रकाश देवता एवं अधिवक्ता संजय प्रसाद भी मौजूद रहे.


मालूम हो कि श्री मेहता इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था मगर समय रहते उन्हें बचा लिया गया. अब उनकी स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है. शनिवार को संपन्न हुए जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला के तीसरे कार्यकाल के चुनाव में श्री मेहता को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है. वे क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और अबतक उनका कार्यकाल बेदाग रहा है. पुरेन्द्र नारायण सिंह ने उन्हें पुनः कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए जल्द से जल्द संगठन और पत्रकारिता शुरू करने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि अब श्री मेहता पूर्व की तरह स्वस्थ्य दिख रहे हैं. अपनी लेखनी और ईमानदारी के लिए उनकी एक अलग पहचान है. उम्मीद है कि जल्द ही वे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर हमारे बीच होंगे. इस दौरान श्री मेहता के पारिवारिक सदस्यों से भी हालचाल लिया और हर परिस्थितियों में साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाया.
