चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के चाकुलिया सोबरन स्मृति विद्यापीठ परिसर में विस्थापित मुक्ति वाहिनी एवं जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी द्वारा दिवंगत कपूर टुडू (बागी) की स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के शोषित, पीड़ित और गरीब लोगों के आवाज को प्रखर रूप से उठाने वाले कपूर टुडू को श्रद्धांजलि दी गई.


मालूम हो कि स्व. कपूर टुडू क्षेत्र में बागी के नाम से जाने जाते थे. उन्होंने हमेशा गरीब और शोषित लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई और उनके हितों की रक्षा के लिए काम किया. स्मृति सभा में उपस्थित लोगों ने कपूर टुडू के जीवन और कार्यों को याद किया. उन्होंने उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
बता दें कि कपूर टुडू का लंबे समय से चल रहे बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया था. उनके निधन से क्षेत्र के लोगों को गहरा दु:ख पहुंचा है. उपस्थित लोगों ने कपूर टुडू को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उनकी याद में आयोजित इस सभा ने उनके जीवन और कार्यों को याद किए.
जानकारी देते हुए चांडिल बांध विस्थापित स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने बताया दिवंगत कपूर टुडू (बागी) विस्थापितों, पीड़ित, गरीब परिवार के हित की हमेशा आवाज उठाने का काम किए. उन्होंने बताया बागी हमेशा हमारे अभिभावक के रूप में हर एक छोटी बड़ी कार्यों को लेकर दिशा निर्देश देते थे, उनका हमारे बीच नहीं रहना अपूरणीय क्षति है.
