सरायकेला: जिला में दहशत का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधकर्मी श्रवण महतो अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शनिवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उसके साथ मोहम्मद अरमान, अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन कुमार और धर्मेंद्र प्रमाणिक भी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और 6 सिम कार्ड बरामद किए हैं.


एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि श्रवण महतो उर्फ बाबा के खिलाफ कांड्रा, चाईबासा और देवघर में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं मोहम्मद अरमान के खिलाफ कपाली में आपराधिक मामले दर्ज है. मालूम हो कि श्रवण महतो ने रंगदारी के उद्देश्य से कांड्रा, जमशेदपुर एवं कपाली क्षेत्र में फायरिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसडीपीओ समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
