खूंटी: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर झारखंड के तीन महत्वपूर्ण स्टेशन- गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर का भी उद्घाटन किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा खूंटी लोस क्षेत्र अंतर्गत कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर रोड स्टेशन के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे.


इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह केवल एक स्टेशन का उद्घाटन नहीं, बल्कि “नए भारत के निर्माण” की दिशा में एक मजबूत कदम है. रेलवे, भारत की जीवन रेखा है, हर दिन करोड़ों यात्री इसका उपयोग करते हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विश्वस्तरीय अनुभव देने के लिए देश भर में 1300 से अधिक और झारखंड में 57 स्टेशनों को पुनर्विकसित कर अमृत भारत स्टेशन का निर्माण जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह योजना केवल रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे को सुधारने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य स्टेशनों को आधुनिक, सुव्यवस्थित और यात्रियों के अनुकूल बनाना है. यह पहल न केवल यात्रियों के लिए सुखद अनुभव सुनिश्चित करेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार, पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. इस दौरान तोरपा के विधायक सुदीप गुडिया, पूर्व विधायक कोचे मुंडा समेत बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे.
