बोकारो: जिला के पिंडरा जोड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 32 पर बीते मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हादसे में किरीबुरु से बोकारो आ रही “अयोध्या” नामक बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर कुछ दूरी तक खिसक गया और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस दुर्घटना में बस में सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह हादसा मोदक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर हादसे का प्रमुख कारण बना. हादसे में चालक के पीछे की सीट पर बैठे एक दादा- पोती भी दब गए थे, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों और फुटेज से पता चलता है कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस तरह के हादसों का मुख्य कारण है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है.
देखें video
