सीतामढ़ी: जेल में विचाराधीन कैदी मकेश्वर राय की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने सीतामढ़ी सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों के हंगामे की वजह से सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की गई. वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और न्याय का आश्वाशन दिया है.


विज्ञापन
बताया जा रहा है कि मृतक कैदी मकेश्वर राय को 17 मई को डुमरा थाना पुलिस ने पकटोला गांव से शराब मामले में गिरफ्तार किया था और 18 मई को जेल भेजा गया. लेकिन 20 मई को कैदी की तबियत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही कैदी की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है जिसके बाद कैदी की मौत हुई है.

विज्ञापन