अररिया: मंगलवार देर रात पटना की निगरानी टीम के दस सदस्यीय टीम ने डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में रानीगंज बीडीओ के आवास छापेमारी करते हुए बीडीओ रितम कुमार व उनके लेखपाल आदित्य प्रियदर्शी को पंद्रह लाख रुपये के सरकारी योजना में दस प्रतिशत के हिसाब से डेढ़ लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया.


विज्ञापन
निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह व उनके सहयोगी शम्भू यादव से 15 लाख रुपये के किसी सरकारी योजना में बतौर नजराना डेढ़ लाख रुपये मांगी गई थी. इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी गई. इसके बाद उनके नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम गठित किया गया. मंगलवार को बीडीओ रितम कुमार और उनके लेखपाल आदित्य कुमार को डेढ़ लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन