आदित्यपुर: शहर के जाने- माने चिकित्सक डॉक्टर के कार्तिक अय्यर नहीं रहे. मंगलवार को उन्होंने कल्पनापुरी आवास में अंतिम सांस ली. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र- पुत्री सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कल यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


जन कल्याण मोर्चा ने जताई संवेदना
डॉ अय्यर के निधन पर सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो उनके पास कभी ना गया हो. हर घर में उनकी यादें बसती है. उनके निधन से समाज को बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी भरपाई संभव नहीं है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की है.
एक अभिभावक और कुशल चिकित्सक खो दिया: पुरेन्द्र
इधर डॉ. अय्यर के निधन पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह न केवल चिकित्सक बल्कि एक अच्छे अभिभावक भी थे. समय- समय पर उनसे सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा होती थी. उनके जाने के बाद समाज में जो शून्यता आई है उसकी भरपाई संभव नहीं है. वे कुशल चिकित्सक के साथ एक अभिभावक और मार्गदर्शक भी थे.
