कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोजोहातु एवं कुचाई में लगभग एक करोड़ 10 लाख की लागत से दो उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होगा. मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं उपाध्यक्ष मधुश्री महतो व जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम ने विधिवत रूप से दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. यह उप स्वास्थ्य केंद्र जिला परिषद फंड से बनेगा.


इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि इस सुदुरवर्ती क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने योजना कार्य की निगरानी कर गुणवत्ता पूर्ण के साथ पूरा करने की बात भी कहीं. मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बलभद्र महतो, मुखिया रेखामनी उरांव, बैजनाथ महतो, राहुल दास, कन्हैयालाल सामड, थॉमस पातर, शिव कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
