रांची: झारखंड में कथित शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे से पूछताछ शुरू कर दी है. विनय चौबे उस समय झारखंड के उत्पाद विभाग के सचिव थे, जब नई उत्पाद नीति लागू की गई थी. उन पर आरोप है कि उनके कार्यकाल में सुनियोजित तरीके से शराब घोटाला अंजाम दिया गया.


सूत्रों के अनुसार, यह मामला छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा हुआ है. वहां प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच में खुलासा हुआ कि कुछ अधिकारी और शराब कारोबारी मिलकर एक संगठित सिंडिकेट चला रहे थे, जिसने सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया.
अब एसीबी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या झारखंड में भी इसी तरह का नेटवर्क सक्रिय था और क्या इसमें स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता रही. जांच के दायरे में कई और अधिकारियों के नाम आने की संभावना जताई जा रही है.
