पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा गांव में सोमवार रात एक नवविवाहिता की उसके ही पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति विनीत सिंह और उसका पूरा परिवार फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.


मृतका की पहचान मेदिनीनगर निवासी सिमरन कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष फरवरी में नौडीहा गांव निवासी विनीत सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही विनीत सिंह के किसी अन्य महिला से अवैध संबंधों को लेकर सिमरन मानसिक तनाव में थी.
परिजनों के अनुसार, सोमवार को एक बार फिर इसी मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. रात में सिमरन को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिमरन के परिजनों ने हत्या का आरोप सीधे विनीत सिंह पर लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, सिमरन को सीने में दो गोलियां मारी गई थीं. पाटन थाना प्रभारी लालजी यादव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
