चाईबासा/ Jayant Pramanik झारखंड के एसटीएफ आईजी अनूप बिरथरे सोमवार को सोनुआ और गुदड़ी थाना क्षेत्र पहुंचे. मौके पर उन्होंने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ सोनुआ थाना क्षेत्र के लोटापहाड़ स्टेशन क्षेत्र में स्थित झारखंड जगुआर के अस्थायी कैंप का दौरा किया.


विज्ञापन
एसटीएफ आईजी ने कैंप का जायजा लेते हुए यहां मौजूद अधिकारी और जवानों की सुरक्षा को लेकर एसओपी से सम्बन्धित कई दिशा- निर्देश दिया. एसटीएफ आईजी यहां से गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढ़ाई स्थित झारखंड जगुआर कैंप भी पहुंचे. यहां भी उन्होंने कैंप का जायजा लेते हुए जवानों को ब्रीफिंग किया. एसटीएफ आईजी के साथ अभियान एएसपी पारस राणा और पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ शुभम प्रकाश, सोनुआ थाना प्रभारी संजय नायक भी थे.

विज्ञापन