बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिरनियां पंचायत के जमुनी गांव में सोमवार को बिहार सरकार द्वारा जीविका परियोजना के माध्यम से चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं के बारे में एवं इसके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित महिलाएं को जानकारी दी गयी.


जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा सरकार की नाकामी को बताते हुए बताया कि जमुनी गांव आने- जाने के लिए महज एक ही रास्ता है. लोगों को नदी पार कर आना- जाना पड़ता है. बीते वर्ष नदी के उपर बनाया गया पुल टूट कर बिखर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसका असर आज देखा गया कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम जागरूक करने के लिए लाया डिस्प्ले लगा गाड़ी जमुनी गांव नहीं पहुंच सका. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुई 150 से अधिक महिलाओं को चिलचिलाती धूप में नदी पार कर बीच सड़क पर ही कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा. महिलाओं ने सरकार से जल्द से जल्द जमुनी नदी पर पुल निर्माण करने की मांग रखते हुए नाराजगी जाहिर की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पुल नहीं तो मतदान नहीं करने की बात कही.
मौके पर संगम जीविका के एरिया ऑर्डिनेटर ओमप्रताप सिंह, क्लस्टर फैसिलिटेटर देवेंद्र प्रसाद चौधरी, बीके गणेश कुमार, सीएम रूपा, समूह की सदस्य प्रमिला देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थी.
