समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में बीती रात एक किराना व्यवसायी से लूटपाट करने पहुंचे दो अपराधियों की भीड़ ने पीट- पीटकर हत्या कर दी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने लाखों रुपए की लूट की है. कुछ अपराधी भागने में सफल रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है मामला
दरअसल बीती रात अपराधियों ने लूट की नीयत से व्यवसाइयों के दुकान पर धावा बोला. विरोध करने पर दो सगे भाइयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते है आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, और खदेड़कर दो बदमाशों की पीट- पीट कर हत्या कर दी. कितने अपराधियों की हत्या हुई है फिलहाल पुलिस स्पष्ट रूप से बोलने से बच रही है. उधर दोनों भाइयों को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है. दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा गया.
