चाईबासा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं द्वारा सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की तैयारी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के पुराने डम्प को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पांच आईईडी बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने विनष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए.


मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना अंतर्गत सीआरपीएफ 193 (ए) बटालियन, झारखंड जगुआर 26 बटालियन, और जिला बल द्वारा कंपनी कमांडर गिरधारी सिंह बघुड़िया के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया. इसमें जिला बल से इविक्रम सिंह राजपूत के साथ अन्य जवान शामिल थे. इस दौरान सुरक्षा बलों को एक पुराने नक्सली डम्प का पता चला, जिसमें पांच शक्तिशाली आईईडी, दो डेटोनेटर, 18 जिलेटिन की छड़ें, चार से पांच किलोग्राम एएनएफओ (विस्फोटक), एक फ्यूज, 5.56 एमएम की एक गोली, लोहे का पाइप, 40- 50 मीटर तार, बैटरियां, टिफिन बॉक्स, दो प्रेशर कुकर, सात मैगजीन पाउच, स्टील कंटेनर और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई. सभी बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया. सुरक्षा बलों ने बरामद सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया है.
