कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला लोजपा (रा.) की एक अहम बैठक रविवार को कांड्रा के एक निजी रेस्टोरेंट में संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव बंटी उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव मनोज पासवान एवं सुमन कुमार शर्मा शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने की.


कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सह युवा मोर्चा के कोल्हान प्रभारी रितेश पासवान ने की. बैठक में मुख्य रूप से संगठन को जिले में मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अगले एक पखवाड़े के भीतर सात हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. वहीं जिला अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द जिला के सभी इकाइयों का गठन करते हुए उसकी सूची प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध कराई जाए ताकि आगामी दिनों में पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके. इसमें प्रदेश सचिव मनोज पासवान को सहयोग करने का निर्देश दिया गया.
ये रहे मौजूद
बैठक में पार्टी के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अजय महतो, उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी इशांत शर्मा, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष अनुज सिंह कमरिया, उपाध्यक्ष मनीष सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.
