रांची/ K. D. Rao झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) को आज नया अध्यक्ष मिल गया है. अजय नाथ शाहदेव को जेएससीए का नया अध्यक्ष चुना गया है. जेएससीए के चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही संगठन को नया नेतृत्व मिल गया है. अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कई जगहों पर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयाँ बांटी गईं. चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की पूरी टीम ने जीत का परचम लहराया है. श्री शाहदेव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को भारी अंतर से हराया.


इस चुनाव में अन्य प्रमुख पदों पर भी नए चेहरों ने जीत दर्ज की है
सचिव: सौरभ तिवारी, उपाध्यक्ष : संजय पाण्डेय, संयुक्त सचिव : शहबाज़ नदीम, कोषाध्यक्ष: अमिताभ घोष
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और अनुभवी स्पिनर शहबाज़ नदीम जैसे खिलाड़ियों का संघ में शामिल होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. इससे प्रशासनिक स्तर पर खेल भावना और खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से समझने की संभावना बढ़ी है.
