आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला में एकबार फिर से इंडिया न्यूज वायरल की खबर पर मुहर लगी है. आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती के समीप रेलवे के नए पुल के नीचे एक नवजात शिशु का शव दफनाने की खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और मजिस्ट्रेट के तैनाती करते हुए रेलवे ब्रिज के नीचे से कब्र को खोदकर नवजात के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नवजात का शव रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाया गया है. सूचना के सत्यापन हेतु वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दंडाधिकारी की तैनाती करते हुए खुदाई करने पर मृत अवस्था में नवजात का शव बरामद किया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि शनिवार तड़के बस्ती के लोगों ने नवजात के शव को रेलवे ब्रिज के नीचे देखा था. मगर बिना पुलिस को सूचित किये उसे वहीं दफना दिया था. इस खबर को इंडिया न्यूज़ वायरल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चे का जन्म किसी अस्पताल में हुआ है. हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल बात सामने आ सकेगी. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में गम्हरिया सीओ कुमार अरविंद बेदिया, सब इंस्पेक्टर सुरेश राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
