सरायकेला/ Pramod Singh अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में जिला स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया. ओलंपियाड का आयोजन योगा कोच आनंद महतो के नेतृत्व में किया गया.


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा एवं एडीपीओ सुनीला लकड़ा उपस्थित थीं. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया. ओलंपियाड का आयोजन कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 व 10 के बच्चों के बीच किया गया. विजेता बने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. इंसान का स्वस्थ मस्तिष्क उसे कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि इंसान के लिए योग बहुत आवश्यक होता है. यह न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक है बल्कि बच्चों में एकाग्रता को भी बढ़ाता है. उन्होंने बच्चों से अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने और अपने परिवेश में भी लोगों को योग से जोड़ने की सलाह दी. एडीपीओ ने कहा कि योग मानव शरीर को निरोग की ओर के जाता है. हर इंसान को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को जीवन में शामिल करना चाहिए. मौके पर शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार पांडे, संदीप पालीत, अनिल भारद्वाज, फूल चंद यादव,शरद चंद्र यादव, दिव्य रोज जोजो एवं नीतू खुशबू बेग मौजूद रहीं.
इनको किया गया सम्मानित
कक्षा 6 – 8 (बालक)
प्रथम:- राहुल सिंह मुंडा एवं रोहित मार्डी
द्वितीय:- आशित कुमार तांती एवं अरविंद महतो
बालिका वर्ग
प्रथम:- मामोनी महतो एवं सविता गोप
द्वितीय:- बबीता महतो एवं देवजानी महतो
कक्षा 9 – 10 (बालक)
प्रथम:- प्रवीण महतो एवं मेथरा महतो
द्वितीय:- अमन कर एवं किशन सोरेन
बालिका वर्ग
प्रथम- गुंजन गोप एवं भवानी महतो
द्वितीय- पूजा महतो एवं ललिता महतो
